.

.

.

.
.

आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हुई आयोजित




राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुआ आयोजन, यूरेनस हाउस ने खिताब हासिल किया

आजमगढ़: आज दिनांक 29 अगस्त 2023 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में सदन स्तरीय गर्ल्स कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भव्य तरीके से किया गया।‌ प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल प्रबंधक गौरव अग्रवाल, प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय एवं उपप्रधानाचार्या मधु पाठक ने हॉकी के जादूगर श्री ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया। दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने ध्यानचंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने-अपने व्यक्तव्य दिए। सदन स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहला मैच वीनस हाउस और यूरेनस हाउस के मध्य हुआ। जिसमें यूरेनस हाउस ने विजय प्राप्त की। द्वितीय मैच मार्स हाउस और नेप्चून हाउस के मध्य में हुआ, जहां नेप्चून हाउस ने विजय प्राप्त करते हुए फाइनल मैच में अपना स्थान कायम किया। फाइनल मैच नेप्चून हाउस और यूरेनस हाउस के मध्य हुआ जिसमें विजय का खिताब यूरेनस हाउस ने हासिल किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद भारत के महानतम हॉकी खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। मेजर ध्यानचंद को “हॉकी का जादूगर” भी कहा जाता है। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। वे हमें स्वस्थ रहते हैं, मानसिक तनाव को कम करते हैं, और हमें आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।
खेल हमें टीम वर्क, नेतृत्व, और अनुशासन के मूल्यों को भी सिखाते हैं। ये मूल्य जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने खेल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा राष्ट्रीय खेल दिवस का उद्देश्य देश के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना है। खेल युवाओं को स्वस्थ रहने और जीवन में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद कर सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment