.

.
.

आजमगढ़: एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर मिलेंगी सुविधाएं - सांसद निरहुआ



पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना लॉन्च किया

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित किए गए

आजमगढ़: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना लॉन्च किए जाने के दौरान आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। कहा कि अगले 50 वर्षों की जरूरत को देखते हुए स्टेशन की नई डिजाइन तैयार की गई है। ऐसे में स्टेशन पर लोग सेल्फी लेने के लिए जरूर मजबूर हो जाएंगे। वह सांसद ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों में शामिल आजमगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला पीएम ने रखी है। मोदी सरकार में भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है। सांसद ने कहा कि योजना में उत्तर प्रदेश के 55 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इनमें आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का भी नाम शामिल है। कहा कि योजना के तहत 34 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। आधुनिक सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जाएगा। एप्रोच रोड का चौड़ीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया के ड्रेनेज सिस्टम में सुधार, प्लेटफाॅर्म पर यात्री शेड व ग्रेनाइट स्टोन लगाया जाएगा। डीलक्स प्रसाधन, वेटिंग हॉल, बुकिंग कार्यालय का निर्माण किया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां फूड प्लाजा बनेगा और प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 12 मीटर चौड़ा एफओबी, एक लिफ्ट व चार एस्केलेटर की योजना भी है। आकर्षक फसाड लाइट भी लगाई जाएगी। वहीं मंच पर एमएलसी विजय बहादुर पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, अखिलेश मिश्र, रामदर्शन यादव, प्रेम प्रकाश राय, डीएम विशाल भारद्वाज, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल रहे। जबकि रेलवे के मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आरके सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, मंडल इंजीनियर प्रेम प्रकाश कुजूर, वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन, सहायक सुरक्षा आयुक्त उग्रसेन सिंह, मंडल वाणिज्य निरीक्षक आजमगढ़ मिथिलेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक डीबी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
योजना का उद्देश्य स्टेशनों का सिटी सेंटरों के रूप में विकास, शहर के दोनों छोरों का एकीकरण, स्टेशन भवनों का सुधार व पुनर्विकास, आधुनिक यात्री सुविधाओं का प्रावधान, बेहतर यातायात व्यवस्था और इंटरमोडल इंटीग्रेशन, मार्गदर्शन के लिए एक-समान और सहायक सूचक चिह्न, मास्टर प्लान में उचित संपत्ति विकास का प्रावधान, लैंडस्केपिंग, स्थानीय कला और संस्कृति । इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें निबंध, चित्रकला, भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई। जिसमें सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल, सरस्वती शिशु मंदिर, श्री रामचंद्र मेमोदियल बाल विद्या मंदिर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिनेश लाल यादव व डीएम विशाल भारद्वाज ने ट्रॉफी व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment