.

.
.

आजमगढ़: मां को बेटे ने पत्नी के साथ मिल कर पीट- पीट कर मार डाला

मृतका गुलाबी देवी और उसकी हत्या का आरोपी पुत्र

पत्नी को बचाने में पिता भी घायल, अतरौलिया की घटना,पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र को गिरफ्तार किया

आजमगढ़ : अतरौलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर-दो खानपुर फतेह में शनिवार की देर रात कपड़ा दुकानदार राजकुमार सोनी उर्फ राजू ने बन रहे बेसमेंट में पानी गिरने की मामूली बात को लेकर कहासुनी में अपनी मां 65 वर्षीय गुलाबी देवी की लात-घूसों और लाठी से मारपीट कर हत्या कर दी। इस मामले में आरोपित के पिता देवी प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
अतरौलिया कस्बा निवासी देवी प्रसाद सेठ ने इकलौते पुत्र राजकुमार उर्फ राजू सोनी को रेडिमेड गारमेंट का व्यवसाय कराया है। मकान के अगले हिस्से में वह व्यापार करता है। दुकान में जगह कम पड़ने की वजह से राजू ने बेसमेंट बनवाया है। शनिवार को वहां फर्श बनाया गया था। देर शाम नवनिर्मित फर्श पर किसी वजह से पानी गिर गया था। घर पहुंचने पर राजू फर्श पर पानी गिरा देख आगबबूला हो गया। तभी उसकी पत्नी ने अपनी 65 वर्षीय सास गुलाबी देवी की ओर इशारा किया और राजू मां से विवाद करने लगा। उस समय तो पड़ोसियों की वजह से मामला शांत हो गया, लेकिन रात में करीब 12 बजे परिवार में एक बार फिर विवाद बढ़ गया। बेटे की मार के भय से गुलाबी देवी मकान से निकल कर सड़क पर आ गई। आरोप है यह देख पति का साथ दे रही पत्नी सास का बाल पकड़ कर उसे घर के अंदर ले गई और दुकान का शटर गिरने के बाद घर से गुलाबी देवी की चीख सुनाई देने लगी। राजू के पिता देवी प्रसाद के अनुसार बेटे और बहू दोनों ने इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। आरोप है कि निर्दयी बेटे ने मृत मां को बेहोशी का नाटक बताते हुए उसके बाद भी मारा-पीटा। रात में ही पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेते हुए आरोपित पुत्र राजू को हिरासत में लेकर थाने चली गई। बीच-बचाव में घायल हुए पिता देवी प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र राजू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इस घटना की चर्चा क्षेत्र के लोगों की जुबान पर है। उनका कहना है कि जिस इकलौती संतान को माता-पिता ने पालन-पोषण कर बड़ा करते हुए अपने बुढ़ापे की लाठी समझा वही एक दिन उनकी जान का दुश्मन बन जाएगा इसकी कल्पना भी नहीं थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment