रक्तदान बहुत ही नेक कार्य है इसमें युवाओं को आगे आना चाहिए - डा० मनीष त्रिपाठी
आजमगढ़ : सेवा भारती आर्यमगढ़ की तरफ से विजय सुपर स्पेसिलिटी हास्पिटल लछीरामपुर में रक्तदान शिविर का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। सेवा भारती के चिकित्साध्यक्ष डा. मनीष त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही नेक कार्य है इसे दुनिया में महादान की संज्ञा दी जाती है। आधुनिक विज्ञान भी अभी तक मानव रक्त का विकल्प नहीं खोज सका है। इसमें हर किसी को भाग लेना चाहिए। एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन की जान बचाई जा सकती। साथ ही रक्तदान करने वाला व्यक्ति स्वस्थ रहता है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। शिविर में कुल 150 लोगों ने रक्तदान किया।
Blogger Comment
Facebook Comment