.

.
.

आजमगढ़: चोरी की बाइक व असलहों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार


अतरौलिया थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: सावन मास के पहले सोमवार की सुबह सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण पर निकली पुलिस ने अतरौलिया क्षेत्र में गदनपुर फ्लाई ओवर के समीप बाइक सवार दो युवकों को असलहे और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
अतरौलिया थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिवकुमार पाण्डेय मय हमराह के साथ श्रावण मास की सोमवारी के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतु थानाक्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुबह करीब सात बजे गदनपुर फ्लाई ओवर ब्रिज के पास पहुंचे। इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो चालक बाइक मोड़कर पीछे की तरफ भागना चाहा तभी बाइक लड़खड़ा कर गिर पड़ी। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे मय कारतूस तथा चोरी की बाइक बरामद की गई। पकड़े गये अभियुक्तों में उमाकान्त तिवारी पुत्र गदाधर तिवारी ग्राम भिऊरा तथा महेश सिंह पुत्र सतीश सिंह ग्राम भवानीपुर थाना क्षेत्र अतरौलिया के निवासी बताए गए हैं। पकड़ा गया महेश सिंह ग्राम चाँदपुर भटपुरा थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर का मूल निवासी बताया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment