जिले में बदहाल विद्युत व्यवस्था,कार्यालयों में भ्रष्टाचार व अस्पताल की दुर्व्यवस्था व अन्य मुद्दे उठाए
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी जनपद आजमगढ़ द्वारा जनपद की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शन के दौरान सभी विधायक, वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता अपने हाथों में बैनर व तख्ती लिखे नारों के साथ चल रहे थे। कार्यकर्ता नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिए जिसमें बताया कि जनपद में विद्युत व्यवस्था पंगु हो गई है शहर से गांव तक अनिश्चित आपूर्ति से किसान व अन्य उपभोक्ता दोनों परेशान हैं धान की रोपाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है लेकिन बिजली की आंख मिचौली से खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता है। डीजल महंगा होने के कारण किसान ट्यूबेल नहीं चला पा रहे हैं जिससे रोपाई कम होने की संभावना है। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चेकिंग के नाम पर बिना बताए घरों में घुस जा रहे हैं औरतों और बच्चों को परेशान कर रहे हैं । तहसील, ब्लाक व थानों पर भ्रष्टाचार व्याप्त है सही कार्य नहीं हो पा रहे हैं थानों तहसील पर पैमाइश के नाम पर रसूख के आधार पर कब्जे दिलाए जा रहे हैं। कमजोर व गरीब असहाय को जाति पूछ कर लोगों को अपमानित किया जा रहा है। जिससे समाज में नफरत की भावना व्याप्त हो रही है। सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्था व्याप्त है अस्पताल में दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं तथा फर्जी दवाओं व ऑपरेशन के आधार पर मरीजों का आर्थिक शोषण हो रहा है। अस्पतालों में दलाल डॉक्टरों को दिखाने व ऑपरेशन कराने के नाम पर मरीजों से धन उगाही की जा रही है। पुलिस चेकिंग के नाम पर मोटरसाइकिलों की मनमाना चालान कर रही है आए दिन लोगों के बड़े पैमाने पर जुर्माना देना पड़ता है गरीबों का खुलेआम आर्थिक शोषण हो रहा है पुलिस अल्पसंख्यकों को धर्म परिवर्तन कराने के नाम पर आर्थिक शोषण व उत्पीड़न कर रही है जिससे भय का वातावरण व्याप्त हो गया है जिससे सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment