हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान रहे धार्मिक स्थल
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़: सावन मास के पहले सोमवार को जिले के सभी देवालयों पर जो नजारा देखने को मिला, उससे लगा कि मानों श्रद्धा का समंदर हिलोरें ले रहा हो। शिवालयों पर जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़ के बीच हर-हर महादेव के नारे से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था। जिले के सभी बड़े धार्मिक स्थलों पर भक्तों की जुटान से मेले सरीखा दृश्य नजर आ रहा था। भोर से ही देवालयों पर लगी श्रद्धालुओं की कतार में खड़े नर-नारी और बच्चे सभी के मुख से बोल बम,हर- हर महादेव के नारे लोगों में उत्साह भरने के लिए काफी रहे। जिले में वैसे तो दो सौ से ज्यादा शिव मंदिरों पर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने तथा व्यवस्था संभालने में तमाम स्वयं सेवक पूरे मनोयोग से जुटे थे, तो सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही। सभी बड़े मंदिरों पर सुरक्षा के लिए पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए भक्ति संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे तो कहीं-कहीं आस्थावान लोग रुद्राभिषेक का अनुष्ठान अपने पुरोहितों के माध्यम से संपन्न कराते नजर आए। शहर से सटे भंवरनाथ मंदिर पर तो तिल रखने की भी जगह नहीं बची थी। यही हाल ब्रम्हस्थान स्थित बैकुंठ धाम मंदिर, पांडेय बाजार, पुरानी कोतवाली, गौरीशंकर घाट, सदावर्ती, मातबरगंज, बड़ादेव, कालीचौरा, रैदोपुर, सिधारी, बउरहवा बाबा स्थान पर स्थित शिव मंदिरों पर दिखा जहां दोपहर तक जलाभिषेक का क्रम टूटने का नाम नहीं ले रहा था। इस मौके पर शहर क्षेत्र से शिवभक्तों की कई टोलियां बाबा धाम के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के लिए जयकारे लगाते हुए रवाना हुईं। पहले सोमवार को शिवालयों पर उमड़ी भीड़ को देखकर यही लग रहा था कि आस्था पर किसी का जोर नहीं। शहर के कई स्थानों से धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुई युवा भक्तों की टोली ' भोले की फौज, करेगी मौज' कहते हुए ढोल-नगाड़े संग अपने गंतव्य को रवाना हो गई।
Blogger Comment
Facebook Comment