.

.
.

आजमगढ़: हर्षिता ने फार्मेसी छात्रों की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा GPAT-2023 में सफलता पाई


राहुल सांकृत्यायन कालेज ऑफ फार्मेसी की छात्रा ने बढ़ाया मान

संस्थापक डा० आर० बी० त्रिपाठी ने मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया

आजमगढ़: राहुल सांकृत्यायन कालेज ऑफ फार्मेसी, जैगहा, आजमगढ़ में अध्ययनरत बी० फार्मा० अंतिम वर्ष ( बैच 2019-23) की छात्रा हर्षिता वर्मा ने स्नातक फार्मेसी छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा GPAT-2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कालेज एवं परिवारीजनों का मान बढ़ाया है । आज दिनांक 10/07/2023 को कालेज प्रांगण के सभागार में एक समारोह में छात्रा हर्षिता वर्मा को कालेज के संस्थापक वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० आर० बी० त्रिपाठी द्वारा मोमेन्टो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
तथा सभी अध्ययनरत बी० फार्मा० के छात्रों को प्रेरित किया गया । उक्त समारोह में छात्रा के पिता श्री सुनील वर्मा, माता एवं दादी उपस्थित रही । कालेज के डाइरेक्टर डा० सुधांशु शेखर, विभागाध्यक्ष श्री ओंकार सिंह तथा समस्त स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को माला पहनाकर स्वागत किया। छात्रा हर्षिता वर्मा ने इस सफलता के लिए कालेज के टीचिंग स्टाफ का सहयोग तथा अपने परिजनों की प्रेरणा तथा लगातार पठन-पाठन को मुख्य बताया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment