.

.
.

आजमगढ़: दिनदहाड़े बीमा कंपनी के एजेंट से आठ लाख की लूट


रोडवेज के पास शापिंग माल से धन लेकर निकलने समय हुई घटना

मौके पर पहुंचे आइजी, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्थित एक शापिंग माल के पास सोमवार को दाेपहर करीब दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर दिन दहाड़े एक प्राइवेट बीमा कंपनी के एजेंट से आठ लाख रुपये की लूट लिया। सरेआम हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे बवाली मोड़ की तरफ से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीमा कंपनी के कर्मचारी को साथ लेकर घटना के बावत पूछताछ कर रही है।
प्रमोद कुमार निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर रेडिएंट कंपनी, गोरखुपर में एजेंट का काम करते हैं। वह प्रतिदिन कलेक्शन करके रुपये कंपनी के नाम बैंक में जमा करते है। दोपहर को वह रोडवेज स्थित शार्पिंग माल से आठ लाख रुपये कलेक्शन कर बैंक में जमा करने के लिए जैसे ही निकल कर अपनी बाइक के पास आए, तब तक बिना नंबर की एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके करीब आकर तमंचा सटा दिए।जब तक वह कुछ समझ पाते बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर बवाली मोड़ की तरफ तेजी से भाग निकले।दिन दहाड़े सरेआम हुई लूट की घटना से हर कोई सन्न रह गया। आइजी अखिलेश कुमार, एएसपी शैलेंद्र लाल, शहर कोतवाल राज कुमार सिंह सहित चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। आइजी ने पीड़ित से बंद कमरे में घटना के बारे में गहनता से पूछताछ किया।घटना के बाद चौराहों पर वाहन चेकिंग शुरू हो गई। कोतवाल राज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment