.

.
.

आजमगढ़: चलती हुई स्कूल बस के पहिए हुए अलग, 50 बच्चे थे सवार


चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को पलटने से बचाया, टला हादसा

आजमगढ़: जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा असीलपुर के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह उस समय बड़ा हादसा होने से बचा, जब एक स्कूली बस के एक तरफ के दोनों चक्के अचानक निकल गए। चालक ने अपनी सूझबूझ से बस को पलटने से बचाते हुए रोका। जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। यह बस ख़ालिद बिन वलीद हाईस्कूल मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर की बताई जा रही है। बस परसहां कयामुद्दीनपट्टी से छात्रों को लेकर जैसे ही फरिहा असीलपर के पास पहुंची थी कि बस का पिछला दोनों चक्का निकल कर दूर चला गया। बस ड्राइवर ने किसी तरह बस को 50 मीटर तक कंट्रोल करते हुए पलटने से बचा लिया। अगर बस पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था। चालक ने घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। विद्यालय से दूसरी बस आई और बच्चों को लेकर चली गई। वहीं एक बड़ा हादसा टलने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment