.

.
.

आजमगढ़: 10 फरार बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित


लूट व हत्या के मामलों में तलाश रही है पुलिस

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने लूट के तीन मामलों में फरार चल रहे 10 बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। नगर कोतवाली के रोडवेज के करीब वी-मार्ट के पास तीन जुलाई की दोपहर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी से सात लाख 11 हजार 911 रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही वांछित अभियुक्त विनोद पासी निवासी हटवा थाना मेंहनगर फरार चल रहा है। एसपी ने विनोद पासी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसके विरुद्ध गम्भीरपुर थाना में भी मामला दर्ज है। इसके साथ ही मेंहनगर थाना क्षेत्र में 2019 में हुई हत्या के मामले में 21 फरवरी 2023 को गवाह की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने वाले चार वांछित अभियुक्तों पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया है। इस मामले में अभियुक्त अनिल यादव, बेलास यादव, कमलेश यादव व दिनेश यादव उर्फ गोलू निवासी मालपार फरार चल रहे हैं। जिन पर इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही रानी की सराय थानाक्षेत्र के बेलईसा से दो जून को उड़ान कम्पनी सेमरहा से रुपये लेकर जा रहे कर्मचारी से लूट हुई थी। मामले में वांछित पांच अभियुक्तों पर 25-25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया है। इस मामले में अजय यादव, विजय कुमार निवासी क्यामपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, दुर्गेश यादव निवासी कुशहा ब्राम्हण थाना भीमपुरा जनपद बलिया, अभिमन्यु यादव उर्फ जोगेन्द्र यादव निवासी जमीन कपारगढ़ थाना जीयनपुर व विजय चौहान निवासी भरौली थाना जीयनपुर पर इनाम घोषित किया गया है। इनके विरुद्ध रानी की सराय, सिधारी, जहानागंज व जनपद मऊ के रानीपुर में भी मामले दर्ज हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment