भंवरनाथ चौराहे पर घेराबंदी कर दूध विक्रेताओं से लिए गए नमूनेसील कर जांच को भेजा राजकीय प्रयाेगशाला
आजमगढ़: वर्षा के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन(एफएसडीए) टीम का चेकिंग अभियान चला। इस दौरान दूध के 10 और पनीर के एक सहित कुल 11 नमूने लिए गए, जिसे सील का जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भंवरनाथ चौराहे पर घेरा बंदी कर दूध बेच रहे लोगों की जाचं की गई। टीम निकर स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहुंची। साफ-सफाई सही न पाए जाने पर दुकानदार को चेतावनी देते हुए त्रुटियों को अविलंब सुधार का निर्देश दिया गया। भौतिक परीक्षण में 15 किलो उपयोग के लिए फ्रिज में रखे पनीर में अवमानक होने के संदेह पर जांच के लिए नमूना लिया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)द्वितीय सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्षाऋतु में संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए समय-समय पर विशेष छापा अभियान चलाया जाता रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कीर्ति आनंद, राम बुझावन चौहान, प्रेमचंद्र, राकेश कुमार शुक्ला, खाद्य सहायक अनिल कुमार थे।
Blogger Comment
Facebook Comment