.

.
.

आजमगढ: थोड़ी सी सावधानी से कम हो सकती है दैवीय आपदा



आपदा प्रबंधन को प्रशिक्षित किए गए स्काउट गाइड के छात्र

विशेषज्ञ ने सर्पदंश, पानी में डूबने से बचाव की दी जानकारी

आजमगढ़: वर्षा ऋतु में सबसे ज्यादा घटित होने वाली आपदाओं सर्पदंश, वज्रपात, पानी में डूबना और बाढ़ विषय पर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह की अध्यक्षता में स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया, जिससे थोड़ी सी सावधानी बरतकर आपदाओं को कम किया जा सकता है। आपदा विशेषज्ञ डा. चंदन कुमार ने वज्रपात के समय क्या करें क्या ना करें एवं सचेत, दामिनी व आपदा प्रहरी एप के बारे में जानकारी दी। सर्पदंश से होने वाले मृत्यु को कम करने के लिए बताया कि बिना किसी झाड़-फूंक में समय बर्बाद किए डाक्टर के पास जाएं और अपना इलाज कराएं। एडीएम एफआर ने बताया कि इस समय वज्रपात की घटनाएं अत्यधिक हो रही हैं, जिसे कम करने के लिए सजग रहना होगा। क्या करें क्या ना करें कि सूचना हर घर तक पहुंचाने होंगी। अवधेश यादव जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), सोनी यादव जिला संगठन आयुक्त (गाइड), सुनीता देवी जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), दान बहादुर यादव प्रभारी रोवर रेंजर श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी, बृजेश यादव, कविता, मुहम्मद साकिब व अजीत यादव ट्रेनिंग काउंसलर, अनीता साइलेस जिला व्यायाम शिक्षिका थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment