लखनऊ हज हाउस के सामने खड़ी कार में डंपर की टक्कर से हुआ हादसा
आजमगढ़: लखनऊ हज हाउस के सामने रविवार सुबह खड़ी कार में डंपर की टक्कर से आजमगढ़ निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मुबारकपुर के पुरारानी मुहल्ले से हज पर जा रहे लोगों को छोड़ने के लिए लखनऊ गए थे। घटना की सूचना घर पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुबारकपुर के मोहल्ला पुरारानी निवासी हाजी जहीरूल हसन पुत्र स्वर्गीय मुफ्ती अब्दुल मन्नान आजमी अपने पुत्र मोहम्मद आसिफ (28) और अपनी मां को हज यात्रा पर रवाना करने के लिए लिए फिरोज अनवर (45) पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अमीन कार से लखनऊ गए थे। आसिफ व फिरोज अपने परिजनों को हज हाउस में छोड़ कर बाहर खड़ी कार में बैठे थे। रविवार अलसुबह तीन बजे के लगभग तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में आसिफ और फिरोज की मौत हो गई। घटना की सूचना घर पहुचते ही खुशी का माहौल मातम मे बदल गया। परिवार के अन्य लोग लखनऊ रवाना हो गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment