.

.
.

आजमगढ: अराजक तत्वों ने मंदिर में स्थापित शिव प्रतिमा किया क्षतिग्रस्त



स्थानीय लोगों ने जताया आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात

मुबारकपुर कस्बे के रोडवेज के पास स्थित है मंदिर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

आजमगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बा के रोडवेज के पास स्थित मंदिर में शिव प्रतिमा को बीती रात अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह जब स्थानीय लोगों ने शिव प्रतिमा को क्षतिग्रस्त पाया तो वे आक्रोशित हो उठे। सूचना मिलने पर सीओ सदर गोपाल स्वरूप बाजपेयी व थानाध्यक्ष मुबारकपुर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस मौके पर डटी हुई है और घटना की जाँच में जुटी है। वहीँ पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। मामले में अंकित जायसवाल पुत्र संजय जयसवाल ने स्थानीय थाना पर प्रार्थना पत्र दिया है। आरोप लगाया कि इस प्रतिमा को तोड़कर हिंदू जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाई गई है। पहले भी इसी गंदी मानसिकता का परिचय दे चुके हैं। इसलिए सख्त कार्रवाई की जाए। वही विवेक रानू शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि कल रात 10 से 12 की संख्या में लोग जा रहे थे। उसी में कुछ लोग शरारत करते हुए शंकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिये । दोषियों को जल्द से जल्द पुलिस पकड़े और सख्त कार्रवाई करें तभी यहां पर नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वही मामले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी फोर्स तैनात की गई है। इस अवसर इस अवसर पर भाजपा नेता हाजी अब्दुल मुक्तादिर उर्फ हाजी पल्लू, विशाल जायसवाल उर्फ जिम्मी, राजू जयसवाल, पवन जयसवाल, विपिन ओझा, आशू, प्रकाश सोनकर सहित हिन्दू संगठन के लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment