ओडिशा ट्रेन हादसे में मृत लोगों के प्रति जिला पंचायत के सदन मेें शोक प्रकट किया गया
विभागवार समस्याओं पर विस्तृत चर्चा, समय से समाधान पर बनी सहमति
आजमगढ़: नेहरू हाल में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में बोर्ड की नियमिति बैठक हुई, जिसमें विभागवार कार्यों की समीक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम जिला पंचायत सदस्य आशीर्वाद यादव के प्रस्ताव पर ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दो मिनट का मौन रख गतात्मा की शांति लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अध्यक्ष की अनुमति के बाद सदन में स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, बिजली, लोक निर्माण विभाग, जलजीवन मिशन, पशुपालन विभाग, बाढ़ खंड सहित अन्य विभागों से जुड़ीं समस्याओं को जिला पंचायत सदस्यों ने उठाया। इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, सड़क और बिजली विभाग से जुड़ीं समस्याएं अधिक रहीं। अध्यक्ष ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनहित से जुुड़े मुद्दों पर अधिकारी गंभीरता से ध्यान दें और उसका समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं, जिससे जनता को कोई परेशानी न हो। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने निर्देश दिए कि जनप्रतिधियों के दिए गए सुझाव को संबंधित विभाग सूचीबद्ध कर लें और समय से निस्तारण कराएं। संचालन अपर मुख्य अधिकारी विद्याशंकर पांडेय ने किया। इस पर जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव, रामकेश यादव आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment