जिले पहली बार बड़ी कंपनियां आई,विभिन्न जनपदों से आए पॉलिटेक्निक के विद्यार्थी
आजमगढ़ 06 जून- राजकीय पालीटेक्निक, आजमगढ़, के परिसर में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कई बड़ी कम्पनियां, जिनमें टाटा मोटर, सुब्रोस लिमिटेड, धूत ट्रांसमिशन, जिन्दल स्टील इत्यादि ने छात्र/छात्राओं को चयनित किया। इसके पूर्व भी हर वर्ष विभिन्न बड़ी कंपनियां संस्था में आकर छात्र/छात्राओं को रोजगार प्रदान करती रही है। इस रोजगार मेले में पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से, जिनमें इस संस्था के अध्यनरत/उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के साथ ही प्रदेश के अन्य राजकीय/अनुदानित/निजी क्षेत्र के पालीटेक्निक संस्थाओं में अध्यनरत /उत्तीर्ण लगभग दो हजार से अधिक छात्र/छात्राएं उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग लिया। इस रोजगार मेले में संस्था के प्रधानाचार्य श्री इफ़्तेखा़र अहमद ने सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त मेले में 400 से अधिक छात्र/छात्राएं चयनित हुए तथा कुछ कंपनियों के परिणाम अगले सप्ताह घोषित किया जाएगा। आजमगढ़ जनपद में पहली बार देश की बड़ी कंपनियों द्वारा संस्था में आकर रोजगार दिया गया। मेले में संस्था के सेवायोजन अधिकारी श्री प्रीत कमल सिंह, एवं अन्य स्टाफ श्री बी0के0 मिश्रा श्री प्रेमानन्द पटेल, श्री संतोष कुमार, श्री सतीश कुमार, श्री अनुराग द्विवेदी, श्री मनीष कुमार, श्री सूर्य प्रताप सिंह, श्री रजनीश कुमार मिश्र, श्री रवि मौर्या, श्री राहुल सिंह ,श्री आशुतोष चैरसिया, श्री सचिन सिंह,श्री कुलभूषण सिंह,श्री नवीन नरायण सिंह श्री सचिन कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment