पौधारोपण अभियान-2023: स्थलवार माइक्रोप्लान बनाएंगे संबंधित विभागों के अधिकारी - डीएम
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभागार में पौधारोपण अभियान-2023 की समीक्षा की। जिले में 57,74,040 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धाारित है। सार्वजनिक भूमि पर 90 हजार एवं व्यक्तिगत भूमि पर 80 हजार सहित कुल एक लाख, 70 हजार गड्ढ़े खोदे जा चुके हैं। 25 से 30 जून तक लक्ष्य के सापेक्ष गड्ढ़ों की खोदाई पूर्ण कर ली जाएगी। डीडीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण किया जाना है।स्थलवार माइक्रोप्लान बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष ब्लाकवार जल्द से जल्द स्थलों का चयन कर गड्ढ़ों की खोदाई इस माह के अंत तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लें। और इसकी सूचना वन विभाग के कमांड सेंटर को उपलब्ध करा दें। डीएफओ जीडी मिश्र को निर्देश दिए कि ब्लाकवार जितनी भी नर्सरी स्थापित हैं, उसकी सूची समस्त विभागों को उपलब्ध करा दें, जिससे आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान कर सकें। जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की भी समीक्षा की और अावश्यक निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, एडीए सचिव बैजनाथ सहित समस्त संबंधित अधिकारी थे।
Blogger Comment
Facebook Comment