.

.
.

आजमगढ़: बलैक लिस्ट होगी गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाली कार्यदायी संस्था -डीएम


डीएम ने दिए राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी लाने के सख्त निर्देश

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व अन्य कार्यों में तेजी लाएं

आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से ऊपर की निर्माण लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के कार्याें को 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने निर्माण खंड-दो लोक निर्माण विभाग के कराए जाने वाले कार्याें पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कार्य की जांच टीएसी से कराने के निर्देश दिया। कहा कि कार्याें की भौतिक प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई। कहाकि इसके लिए इससे संबंधित विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र प्रेषित किया जाए। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के द्वितीय तल, भूतल प्लस-वन, फैसिलिटी सेंटर, एकेडमिक ब्लाक-दो, ऐडमिनिस्ट्रेशन व लाइब्रेरी के कार्याें को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण खंड वाराणसी-तीन के निर्माण कार्यां में विद्युत कनेक्शन से संबंधित समस्याओं को तत्काल अवगत कराने के लिए डीएसटीओ को निर्देशित किया। कहा कि ग्राम हरिहरपुर ब्लाक पल्हनी में शिवजी के स्थल एवं शीतला माता मंदिर का पर्यटन विकास कार्य कराना सुनिश्चित करें। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आजमगढ़, कोयलसा, अजमतगढ़, जहानागंज, मेंहनगर, पवई, ठेकमा में चल रहे निर्माण कार्यां को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेंहनगर, कृषि विज्ञान केंद्र लदौरा व कोटवां, जगदीशपुर व सुरहन पेयजल योजना, आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय का आवासीय भवन, हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय आदि के निर्माण कार्याें को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, सीएमओ डा. आइएन तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment