सरकारी विभागों के विद्युत बिलों की बकाया राशि की हो वसूली - विशाल भारद्वाज
आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा की। निर्देश दिया कि सिल्ट सफाई का कार्य निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कहा कि 15 जून से नहरों के टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। अधिशासी अभियंता को सरकारी विभागों के विद्युत बिलों की बकाया राशि की वसूली करने के निर्देश दिए। कहा कि सहभागिता योजना के तहत बेसहारा गोवंश को संरक्षित कराया जाए।डीएम ने कहा कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए। जिन परिवारों का गोल्डेन कार्ड नहीं बना है, उन्हें चिह्नित कर उनका कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। कहा कि अधूरे सामुदायिक शौचालयों का निर्माण तत्काल पूर्ण किया जाए और संचालित सामुदायिक शौचालयों को सुबह-शाम समय से खोला जाए। हैंडपंप का रिबोर एवं मरम्मत कार्य तेजी से किया जाए। अन्य कई विभागों की समीक्षा में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, डीडीओ संजय कुमार सिंह, पीडी अखिलेश तिवारी, एसीएमओ डा. संजय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व बीडीओ थे।
Blogger Comment
Facebook Comment