.

.
.

आजमगढ़: 2,10,813 किसानों ने अभी तक नहीं कराई ई-केवाइसी


15 जून तक ना कराने पर सम्मान निधि की अगली किस्त से होंगे वंचित

7,53,810 किसानों के सापेक्ष 5,42,997 ने ही दिखाई रुचि

भूलेख अंकन, बैंक खातों का आधार सीडिंग कराना अनिवार्य
आजमगढ़: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले 7,53,810 किसानों में 5,42,997 ने ही ई-केवाइसी कराई है। 2,10,813 किसानों ने अभी तक ई-केवाइसी नहीं कराई। ऐसे में इन किसानों ने 15 जून तक ई-केवाइसी नहीं कराई तो योजना के अगली किस्त की धनराशि से वंचित हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाइसी कराना अनिवार्य है, जिसमें भूलेख अंकन, बैंक खातों का आधार सीडिंग और एनपीसीआइ से लिंक कराना होता है। जनसेवा केंद्र के माध्यम से ओेटीपी, बायोमैट्रिक सत्यापन, फेस एप आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर अपनी ई-केवाइसी करा सकते हैं। किसान अपने संबंधित बैंक शाखा व डाकघर से संपर्क कर खाते को आधार एवं एनपीसीआइ लिंक अवश्य करा लें, जिससे वे आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त कर सकें। जिन किसानों की बैंक शाखा से आधार व एनपीसीआइ सिडिंग नहीं हो पा रही है, वे डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोलवाकर आसानी से करा सकते हैं। भूलेख अंकन की कार्रवाई संबंधित तहसील से की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment