.

.
.

आजमगढ़: शार्ट सर्किट से यूनियन बैंक की शाखा में लगी आग


सुबह टहलने निकले लोगों की आग पर पड़ी नजर

शाखा प्रबंधक का कंप्यूटर, मेज समेत कागजात राख

आजमगढ़: यूनियन बैंक आफ इंडिया की शाखा, मोहम्मदपुर में शार्ट सर्किट से बुधवार की सुबह आग लग गई। पुलिस की सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने किसी तरह से आग को काबू में किया। इससे अधिक नुकसान नहीं हो सका। मोहम्मदपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा को कर्मचारी रात में काम खत्म कर घर चले गए। सुबह 6:30 बजे के आसपास सड़क पर टहलने निकले लोगों को बैंक के खिड़की से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।यह देख लाेग अवाक हो गए। देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ जुट गई।इसकी सूचना तत्काल डायल 112 नंबर को दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।आग लगने की सूचना पाते ही अग्निशमन विभाग के जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। बैंक के कर्मचारी भी मौके पर आ गए। फायर बिग्रेड के जवानों ने किसी तरह आग को काबू किया। आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। शाखा प्रबंधक का कंप्यूटर, मेज, पंखा व कागजात राख हो गया। आग पर किसी की नजर नहीं पड़ती तो शायद बड़ी क्षति होती। शाखा प्रबंधक रवि चौधरी ने इसकी सूचना बैंक के उच्चाधिकारियों को दे दिया है। आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है। सिस्टम जलने से कार्य प्रभावित हो गया है। इससे ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment