बिलरियागंज थाना पुलिस सिपाही के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही
आजमगढ़: बिलरियागंज थाने में तैनात रहे एक सिपाही पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से चार लाख 50 हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगा है। नौकरी न मिलने पर पीड़ित रुपये की मांग करने लगा। इस पर वह धमकी दे रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी निवासी अमरबहादुर राम ने आरोप लाया कि एक साल पूर्व बिलरियागंज थाने में तैनात (वर्तमान में बरदह थाने में तैनात सिपाही सिंटू कुमार शाह ने नौकरी दिलाने के लिए उससे डेढ़ लाख रुपये खाते में मंगवाए थे। इसके साथ ही तीन लाख रुपये नकद लिए थे। काम न होने पर रुपये नहीं लौटा रहा है। मांगने पर धमकी दे रहा है। पीड़ित की तहरीर पर बिलरियागंज थाना की पुलिस सिपाही के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment