.

.
.

आजमगढ़ : फिर से गिने जायेंगे इस गांव में प्रधानी चुनाव के वोट


कोर्ट के आदेश पर एसडीएम ने नौ जून की तिथि निर्धारित की

अजमतगढ़ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोगियावीर का मामला

आजमगढ़: अजमतगढ़ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोगियावीर में प्रधान पद की पुनः मतगणना कराई जाएगी। सिविल कोर्ट के आदेश पर एसडीएम सगड़ी ने इसके लिए नौ जून की तिथि निर्धारित की है। यहां मात्र एक वोट के अंतर से जीत-हार हुई थी। जिसके बाद पराजित पक्ष ने कोर्ट की शरण ली थी। अजमतगढ़ ब्लाक के जोगियावीर गांव में 19 अप्रैल 2021 को सामान्य चुनाव हुआ था। कुल 117 लोगों ने मतदान किया था। चुनाव मैदान में कुल 13 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे। मतगणना के समय खुर्शीद अहमद को कुल 256 वोट मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मोबिन अहमद को 255 वोट मिले थे। महज एक वोट के अंतर से खुर्शीद अहमद विजयी घोषित किए गए थे। मोबिन ने दोबारा मतगणना कराने की मांग उठाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में मोबिन अहमद ने सिविल कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था। जिस पर सुनवाई के दौरान अदालत ने दोबारा मतगणना कराने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश पर एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह ने जोगियावीर गांव में प्रधान पद की दोबारा मतगणना कराने के लिए नौ जून का दिन निर्धारित कर दिया। कलक्ट्रेट सभागार के कक्ष संख्या 50 में पुनः मतगणना कराई जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment