व्यापारी की कोई जाति नहीं होती जो व्यापार किया वो हमारा व्यापारी है :- पद्माकर लाल वर्मा
रोडशो में भारी संख्या में व्यापारी,महिलाएं और कार्यकर्ता उमड़े
आजमगढ़ नगर निकाय चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, जहां आज शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा, सभी प्रत्याशी अपने- अपने पक्ष में ताकत झोंकने में लगे हैं। इसे देखते हुए कोई भी प्रत्याशी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है। जहां आज रोड शो में व्यापार मंडल के नेता पद्माकर लाल वर्मा सहित व्यापार मंडल और महिलाएं व कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर निकाय चुनाव को लेकर आज चुनावी जनसभाओं का आखिरी दिन था। चुनावी जनसभाओं का आखिरी दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करने के लिए जुटे हुए है , चुनाव प्रचार करने में सभी नेता पूरी ताकत झोंक दिए। इसी कड़ी में व्यापार मंडल के प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा ने आज शहर में भव्य रोड शो निकाला जिसमें भारी संख्या में छोटे बड़े दुकानदारों के साथ आमलोग शामिल हुए। व्यापार मंडल के प्रत्याशी पद्माकर लाल वर्मा ने कहा कि हमें पूरी जनता का सहयोग मिल रहा है। पूरे व्यापारी समाज का सहयोग मिल रहा है। व्यापारियों की कोई जाति नहीं है जो व्यापार कर लिया वह हमारा व्यापारी हो गया। रोड शो आरके गेस्ट हाउस से पहाड़पुर तकिया पुरानी कोतवाली शंकर जी की मूर्ति होते गांधी तिराहा पर आया और गांधी जी की प्रतिमा पर माला अर्पण किया।इस रोड शो में शामिल कार्यकर्ताओं ने दावा किया की नगर पालिका में जो एक लाख वोटर है। हमें पूरे वोटर लोगों का समर्थन मिला है। सभी लोग इस व्यापार मंडल के चुनाव चिन्ह सैनिक के साथ हैं। अगर जनता चुनती है तो नगरपालिका को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे और हम विकास करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment