.

.

.

.
.

आजमगढ़: हमेशा समाज के लिए खड़े रहे भारत रक्षा दल को जनता चुनेगी - हरिकेश विक्रम



भारत रक्षा दल ने भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका देने का किया वादा,जारी किया घोषणा पत्र

आजमगढ़: नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व भारत रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने शहर के कटरा स्थित अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कहा कि वह हथोड़ा सिंबल से चुनाव लड़ रहे हैं और इस बार आजमगढ़ की जनता न जाति पर न धर्म पर न हीं किसी प्रलोभन पर वोट करेगी। इस बार समाज के लिए हमेशा आगे खड़े रहने वाले भारत रक्षा दल के लिए वोट करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि वह एफिडेविट पर लिख कर दे रहे हैं कि जैसे ही वह जीतेंगे और ऑफिस में बैठेंगे उसी दिन से भ्रष्टाचार पर नगर पालिका में प्रहार शुरू हो जाएगा। अपने में अहम होने के आरोप पर कहा कि वह हरी मिर्ची की तरह हैं जो विटामिन सी से भरपूर होती है, तीखी होती है। वह मिठाई की तरह नहीं है कि जो शरीर में शुगर फैलाकर बीमारी करती है। इसलिए अगर भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी है तो भारत रक्षा दल के प्रत्याशी को ही यहां अध्यक्ष बनाना होगा। अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास महाराजगंज में इतनी पैतृक प्रॉपर्टी है कि जिसको लेकर अन्य विरोधी लोग आरोप लगा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से तमाम सामाजिक कार्य भारत रक्षा दल की तरफ से किए जा रहे हैं। 5 रूपया में खाने की कैंटीन व्यवस्था जिसमें हर जाति धर्म के लोग खाना खाते हैं। लावारिस शवों का निरंतर दाह संस्कार किया गया और प्रदूषण नियंत्रण मानवता की सेवा से अभी तक 553 लावारिस लोगों का दाह संस्कार किया जा चुका है। कोरोना काल में 2 माह तक जरूरतमंदों की लगातार भोजन व अन्य सामग्री से सेवा की गई। कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए निरंतर सैनिटाइजेशन, मच्छर डेंगू आदि पर नियंत्रण के लिए कई वर्षों से फागिंग में दवा का छिड़काव किया गया। ठंडी सड़क पार्क में साफ-सफाई की गई। लाइट पानी की व्यवस्था, पार्कों में, सार्वजनिक स्थलों पर मूर्तियों की साफ-सफाई विगत 25 वर्षों से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो नगरपालिका में साफ-सफाई जल निकासी कूड़ा उठान व निस्तारण की समस्या खत्म होगी। छुट्टा जानवर सड़कों पर नहीं दिखेंगे। बंदरों के आतंक से मुक्ति मिलेगी।सड़कों गलियों में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था होगी। क्षेत्र में पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहेगा। उन्होंने कहा कि 6 माह के भीतर इंदौर की टीम आकर आजमगढ़ को नंबर एक कहेगी। हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने कहा कि उनके पास विश्व की सबसे बड़ी कही जाने वाली पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर था लेकिन उन्होंने अपने संगठन जिसकी वह हमेशा से सेवा करते रहे हैं उसी के लिए लड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि तमाम पार्टी के लोग सामाजिक संस्था के लोग आम लोग सभी लोग उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार भारत रक्षा दल के प्रत्याशी को पिछले बार से 3 गुना ज्यादा करीब 25 हजार वोट मिलेगा। कहा की लड़ाई एक नंबर की नहीं है दूसरे और तीसरे के लिए भाजपा और सपा के बीच लड़ाई है।
प्रेस वार्ता के दौरान बीआरडी के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने कहा की विरोधी सिर्फ अफवाह फैलाना जानते हैं इसलिए तरह-तरह की अफवाह फैला कर अपना हित साधने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें वह कामयाब नहीं होंगे। इस बार भारत रक्षा दल का प्रत्याशी इतिहास रचेगा और भारी मतों से जीत दर्ज करेगा। इसी क्रम में संगठन ने प्रत्याशी हरिकेश विक्रम के साथ शहर में पदयात्रा निकाल जन संपर्क किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment