आजमगढ़ 11 मई -- मण्डलायुक्त मनीष चौहान तथा डीआईजी अखिलेश कुमार ने नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन में वृहस्पतिवार को मतदान के दौरान मतदान प्रक्रिया सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर नगर पालिका परिषद आज़मगढ़, मुबारकपुर, बिलरियागंज एवं नगर पंचायत जीयनपुर के अन्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान को शांतिपूर्ण महौल में निष्पक्षता एवं पारदर्शित के साथ सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षाकर्मियों आवश्यक निर्देश दिये।
Blogger Comment
Facebook Comment