जीयनपुर पुलिस ने पकड़ा,73 हजार नकदी और तीन बाइक बरामद
आजमगढ़: नगर पंचायत जीयनपुर में बुधवार की रात वोटरों को रुपये बांटने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार लोगों का गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 22 हजार रुपये नकदी व तीन बाइक बरामद हुई। कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि सूचना मिली की आदर्श नगर वार्ड में निर्दल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव निवासी हसनपट्टी व उसके समर्थक रुपये बांट रहे हैं। पुलिस के पहुंचने पर यह लोग भागने लगे। पुलिस ने विशाल यादव, दीपक यादव निवासी हसनपट्टी व रितेश यादव निवासी जामेतुल बनात कस्बा जीयनपुर को पकड़ लिया। इनके पास से 22 हजार 500 रुपये बरामद हुए। मौके से तीन बाइक भी बरामद हुईं। रात के अंधेरे में प्रत्याशी और उसके अन्य समर्थक मौके से फरार हो गए। इसी क्रम में दिनांक- 11.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त आफताब पुत्र जमालुद्दीन निवासी नौशहरा थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को कुरैशनगर कस्बा जीयनपुर से समय करीब 12.25 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिसके कब्जे से कुल 51530/- रूपया बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment