मतदान की समाप्ति तक जनपद में कुल प्रतिशत 57.50 रहा , छिटपुट घटनाओं के अलावा सब कुछ रहा सामान्य
आजमगढ़ 11 मई-- जनपद में 03 नगर पालिका परिषद एवं 13 नगर पंचायतो के 532 बूथो पर 263170 मतदाता के द्वारा मतदान सकुशल एवं शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। प्रातः 07 बजे से मतदान की समाप्ति तक जनपद में कुल मतदान प्रतिशत 57.50 रहा। जनपद में पोलिंग पार्टियो द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान सम्पन्न कराया गया। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथो की वीडियोग्राफी भी करायी गयी। मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज दिनांक 11 मई 2023 को प्रातः 07 बजे से ही जनपद के विभिन्न नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षत्रो में हो रहे मतदान का जायजा लेने हेतु विभिन्न मतदान केन्दो, बूथो यथा शिब्ली इंटर कॉलेज आजमगढ़, राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय निजामाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायमीर, ग्राम पंचायत सचिवालय मोहिउद्दीनपुर बिलरियागंज, कंपोजिट विद्यालय बिलरियागंज, मदरसा एहयाउल उलूम के पास पूरारानी मुबारकपुर, कन्या क्रमोत्तर विद्यालय बिलरियागंज, प्रा0वि0 जीयनपुर प्रथम क्षेत्र पंचायत अजमतगढ़ आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान कक्ष का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षाबलों को सावधान किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मतदान अधिकारियों को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही मतदान कराने के निर्देश दिए एवं निर्देश दिए कि मतदान समाप्ति के पश्चात बैलट बॉक्स जब तक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा कराकर सील न करा दिया जाए, तब तक अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियो को मुस्तैदी से निभाएं ।
Blogger Comment
Facebook Comment