13.05.2023 को समय प्रातः 06.00 बजे से सांय 18.00 बजे तक रहे मार्ग परिवर्तन
आजमगढ़: यातायात पुलिस ने नगर निकाय चुनाव -2023 मतगणना के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व यातायात को सुचारु रूप से संचालन करने हेतु दिनांक- 13.05.2023 को समय प्रातः 06.00 बजे से सांय 18.00 बजे तक निम्नानुसार रुट डायवर्जन किया गया है । विवरण निम्नवत है । नगर निकाय चुनाव- मतगणना के दृष्टिगत रूट प्लान/ डायवर्जन जनपद आजमगढ़ तहसील - सदर 1.हर्रा की चुंगी तिराहा ,कोट चौराहा से डी0ए0वी0 कालेज की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन काली चौरा तिराहा से एलवल चौकी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें । 2.शारदा तिराहा से डी0ए0वी0 कालेज की तरफ आने वाले समस्त प्रकार वाहन रैदोपुर चौराहा से सिविल लाइन मार्ग से अपने गंतव्य को जायेगें । 3.अग्रसेन तिराहा से काली चौरा तिराहा की तरफ जाने वाले वाहन को गाँधी तिराहा से रैदोपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा । 4.बड़ादेव तिराहा से काली चौरा तिराहा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा । तहसील - सगड़ी 1.गोरखपुर मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले वाहन भारी वाहन (बस,ट्रक, डीसीएम आदि ) मुबारकपुर मोड़ थानान्तर्गत जीयनपुर से सठियांव चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें । 2.आजमगढ़ से गोरखपुर मार्ग को जाने वाले वाहन भारी वाहन (बस,ट्रक डीसीएम आदि ) हाफिजपुर न जाकर नरौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा से सठियांव चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगें। तहसील - निजामाबाद 1.जौनपुर - शाहगंज मार्ग से आजमगढ़ शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन (बस,ट्रक डीसीएम आदि ) फरिहा तिराहा से रानी के सराय होकर अपने गन्तब्य स्थान को जायेंगे। 2.मंदुरी तिराहा से निजामाबाद की तरफ से जाने वाले भारी वाहन (बस,ट्रक डीसीएम आदि ) मंदूरी से भँवरनाथ चौराहा आकर अपने गन्तब्य को जायेंगे । तहसील - मेंहनगर 1.पल्हना से मेंहनगर तहसील की तरफ जाने वाले भारी वाहन (बस,ट्रक डीसीएम आदि ) पल्हना से ही लालगंज (मसीरपुर मोड़ ) से फोर लेन होकर अपने गन्तब्य तक जायेंगे । 2.मेंहनगर से तहसील की तरफ जाने वाले वाहन मेंहनगर से खरिहानी होते हुए गन्तब्य को जायेंगे । तहसील - लालगंज 1.भीरा तिराहे से लालगंज कस्बा की तरफ जाने वाले वाहन फोर लेन होकर अपने गंतव्य को जायेंगे । 2. आजमगढ़ से वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन लालगंज कस्बा की तरफ न जाकर सीधे फोर लेन से ही अपने गंतव्य को जायेंगे । तहसील - फूलपुर 1.जौनपुर-शाहगंज मार्ग से आजमगढ़ की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन अमबारी चौराहे से माहुल होकर अपने गंतव्य को जायेगें तथा आजमगढ़ से जौनपुर - शाहगंज को जाने वाले वाहन उसी मार्ग से अपने अपने गंतव्य को जायेगें ।उक्त रुट प्लान/डायवर्जन का अनुपालन मतगणना के दिन क्रमशः दिनांक- 13.05.2023 को समय प्रातः 06.00 बजे से सायं 18.00 बजे तक किया जायेगा । सम्बन्धित थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष अपने-अपने थानान्तर्गत रुट डायवर्जन स्थल पर अपने-अपने थाना से पर्याप्त पुलिस बल लगाकर डायवर्जन कराना सुनिश्चित करेगें।
Blogger Comment
Facebook Comment