22 महिलाऐं व 12 पुरूष गिरफ्तार, 07 मुकदमे दर्ज हुए
फर्जी मतदान रोकने के लिए 17 टीमों का किया गया था गठन
आजमगढ़: जाली दस्तावेजों के जरिए मतदान करने में जुटे लोग चुनाव आयोग द्वारा गठित विशेष जांच टीमों को धोखा देने में सफल नहीं हो सके। जगह जगह मतदान केंद्रों पर अचानक धमकी टीम ने दस्तावेजों की मौके पर ही जांच कर फर्जीवाड़े को पकड़ लिया। नगर निकाय चुनाव 2023 के मतदान के दौरान थाना क्षेत्र मुबारकपुर के मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21 (05 पुरूष व 16 महिलाओं) के विरूद्ध धारा-171(घ)/419/420 भादवि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में उजमा शाहिन पुत्री अबरार अहमद निवासिनी पुरासोफी थाना मुबारकपुर ,सोवाद परवीन पुत्री अबरार अहमद निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर , तूबा खातून पुत्री अबरार अहमद निवासिनी पुरा सोफीथाना मुबारकपुर , गुलनाज पत्नी मु0 शैफ निवासिनी मुहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर ,आलिया खातून पत्नी गुलाम शाबिर निवासिनी पुरारानी थाना मुबारकपुर , सिदरा फातमा पुत्री शकिल अहमद निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर,सुम्बुल फातिमा पुत्री शकिल अहमद निवासिनी अलीगन थाना मुबारकपुर , उजमा अन्जुम पुत्री मो0 कासिम निवासिनी पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर , साबिया खातून पुत्री अब्दुल्ला निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर , मैमुननिशा पत्नी इजहार अहमद निवासिनी पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर , अरशी पुत्री अब्दुल किर्व निवासिनी पुरा दुल्हन थाना मुबारकपुर , शाहिदा खातुन पुत्री मोहम्मद अहमद निवासिनी पुरादुल्हन थाना मुबारकपुर , सानिया पत्नी सादाब निवासिनी ग्राम अमिला हिन्द नगर थाना मुबारकपुर , रजिया खातून पुत्री अन्सार अहमद निवासिनी पुरारानी थाना मुबारकपुर , सारिया सदफ पुत्री अन्सार अहमद निवासिनी पुरासोफी थाना मुबारकपुर, सरफुद्दीन पुत्र सलाहुद्दीन निवासी गोलवा टोला थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ , शफीउज्जमा पुत्र सेराजुद्दीन निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर , मो0 फहीम पुत्र अंसार अहमद निवासी ग्राम पुराखिजिर थाना मुबारकपुर , मामूर पुत्र फजरूर्रहमान निवासी नेवादा थाना मुबारकपुर , एलास पुत्र गुलाम रसूल निवासी पुराख्वाजा थाना मुबारकपुर , एरम पुत्री मुस्ताक निवासी अमिलो हिन्द नगर थाना मुबारकपुर को मतदान केन्द्र मदरसा याहियाउल उलूम मुबारकपुर से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बिलरियागंज क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले 06 (05 महिला व 01 पुरूष) के विरूद्ध कुल 03 अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 1.जोहा पुत्री खुर्शीद निवासी कासिमगंज बिलरियागंज को प्राथमिक पाठशाला एकरामनगर बिलरियागंज पर फर्जी आधार कार्ड से मतदान के दौरान गिरफ़्तार किया गया। अशरफ पुत्र नौशाद निवासी मोहिउद्दीनपुर, बिलरियागंज को पंचायत भवन मोहिउद्दीनपुर, तुबा पुत्री मुमताज निवासी अलाउद्दीनपट्टी बिलरियागंज, नीलोफर पत्नी दानिश निवासी अलाउद्दीनपट्टी बिलरियागंज, परवीन पत्नी मुमताज निवासी अलाउद्दीनपट्टी बिलरियागंज, सबा पुत्री मुमताज निवासीगण अलाउद्दीनपट्टी बिलरियागंज को प्राथमिक पाठशाला अलाउद्दीन पट्टी बिलरियागंज पर फर्जी मतदान करने के दौरान गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली के अन्तर्गत मतदान केन्द्र शिबली नेशनल डिग्री कालेज पहाड़पुर पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में फहद उस्मानी पुत्र नैय्यर अहमद निवासी कोटकिला थाना कोतावली आजमगढ ,मो. सलीम पुत्र सुल्तान अहमद निवासी फत्तनपुर थाना सरायमीर , आसिफ पुत्र अलीरजा निवासी सरायमीर शिवाला थाना सरायमीर , इमरान पुत्र मो. अमीन निवासी हडहा बाबा थाना सिधारी आजमगढ हैं। इसी क्रम में थाना जहानागंज के अन्तर्गत फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले 03 (02 पुरूष व 01 महिला) व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 02 अभियोग पंजीकृत किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्त . फरहत आफरीन पुत्री अबूबकर निवासी चकसहदरिया थाना जहानागंज, आजमगढ़ को प्राथमिक विद्यालय जहानागंज पर फर्जी मतदान करने के दौरान गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुरुषों में विजय राजभर पुत्र बेचू राजभर निवासी बरहतिर जगदीशपुर, थाना जहानागंज, मनीष कुमार पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी बरहतिर जगदीशपुर को मतदान केन्द्र बरहतिर जगदीशपुर से फर्जी मतदान करने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment