अब नर्सिंग का क्षेत्र सेवा के साथ ही आजीविका के लिए भी उपयुक्त है - विशाल जायसवाल
आजमगढ़: मिशन निरामया के अभियान योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट दिलाने और कैरियर काउंसलिंग आकांक्षी कैरियर बनाने का उद्देश्य है । इस कार्यक्रम के तहत गुरुवार को वेदांता स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज आजमगढ़ में 'कम एंड रिकनेक्ट' वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके तहत पासआउट छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी क्रम में अप्रैल माह में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों में पुरस्का वितरण भी किया गया। अपने संबोधन में डायरेक्टर डॉ विशाल जयसवाल ने कहा की पहले नर्सिंग की शिक्षा को लोग गंभीरता से नहीं लेते थे पर हाल के वर्षों नर्सिंग की शिक्षा का महत्व बढ़ा है। अब यह क्षेत्र मानवता की सेवा के साथ ही जीविका के लिए भी उपयुक्त है। इस मौके पर संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर सरकारी व निजी संस्थानों में सेवा दे रहे विद्यार्थियों ने संस्थान से मिली शिक्षा की गुणवत्ता की जमकर प्रशंसा किया। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ विपिन यादव , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शिशिर जयसवाल, शिवप्रसाद एसटीएस ब्लॉक पल्हनी, प्रिंसिपल डॉ रीना पांडे , रितिक जयसवाल व शिक्षक गण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment