आजमगढ़: उत्तर प्रदेश मैं पहली बार आयोजित हो रहे चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 29 मई से 2 जून तक लखनऊ में किया जा रहा हैl जबकि तकनीकी ढंग से समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के सभी तकनीकी अधिकारियों को 27 तारीख को ही लखनऊ रिपोर्ट करना है तथा 2 जून को समापन के बाद 3 तारीख को लखनऊ से वापसी करनी है l ज्ञातव्य है कि आजमगढ़ जनपद ने ना सिर्फ प्रदेश एवं देश को बैडमिंटन खेल मे अच्छे खिलाड़ी दिए बल्कि अच्छे प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय तथा विश्व स्तर के तकनीकी अधिकारी भी दिए हैं l इसी कड़ी में लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बैडमिंटन खेल में आरूष श्रीवास्तव एवं राजन यादव खिलाड़ी के रूप में तथा अंतरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में अजेंद्र राय तथा राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी के रूप में वैष्णवी अवनी एवं कुमार समर्थ का नाम भारतीय बैडमिंटन संघ के तकनीकी समिति के संयुक्त संयोजक राजेश कमल राजपूत एवं राकेश शेखर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफल आयोजन हेतु शामिल किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश सरकार एक सफल और सकारात्मक आयोजन के लिए कटिबद्ध है वही इस आयोजन का हिस्सा बने सारे लोग भी उत्साहित है। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ डी पी राय सचिव, डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा, मनीष अग्रवाल, राजेंद्र यादव, आलोक जयसवाल , पुनीत राय, सौरभ राय, प्रवीण राय, नीरज अग्रवाल, विजय कुमार सिंह, सुनील दत्त विश्वकर्मा , सत्येंद्र उपाध्याय, पवन पांडे, इंजीनियर राकेश राय , सिद्धार्थ सिंह ,सलमान अहमद, डॉ शहाबुद्दीन,डॉक्टर खालिद ,डॉक्टर जफर तारिक, अजय प्रजापति, के एम श्रीवास्तव आदि ने एक तरफ जहां खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के सफलता की मंगल कामना की है वही दूसरी ओर जनपद की ओर से प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों एवं तकनीकी अधिकारियों को भी बधाई दी हैंl
Blogger Comment
Facebook Comment