.

.
.

आजमगढ़ : घर के सामने खड़ी कार को लगाई आग


सीसीटीवी जांच रही पुलिस, पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ दी नामजद तहरीर

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली स्थित महावन कॉलोनी में दरवाजे पर खड़ी चार पहिया वाहन वैगनार को दबंगों ने आग लगा दिए। जिससे वाहन धू-धू कर जलने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप पकड़ ली और वाहन जलकर कबाड़ हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही निवासी अमित कुमार तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी अपने परिवार के साथ सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली स्थित महावन कालोनी में मकान बनवा कर रहते हैं। बुधवार को रात रोज की भांति दरवाज़े पर चार पहिया वाहन वैगनार खड़ी थीं । परिवार के लोग रोज की भांति की तरह भोजन कर के सो रहे थे। रात करीब दो बजे दरवाजे पर खड़ी वाहन को दबंगों ने आग लगा दी। जिससे वाहन धू धू कर जलने लगा। जबतक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप हो गयी। परिवार के लोग बडी मशक्कत से आग पर काबू पाया और वाहन बुरी तरह से जल कर कबाड़ हो गई। घटना की सूचना पीड़ित ने डायल 112 पर दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई । सीसीटीवी कैमरे में कैद साक्ष्य को सुरक्षित रख लिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस जाँच करने में जुट गई है। पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment