बेटे को डूबता देख बचाने नदी में कूदा था पिता
आजमगढ़: रौनापार थाना क्षेत्र के देवारा खास राजा के झगरहवा गांव निवासी किशन पुत्र सुनील उम्र 12 वर्ष और सुनील पुत्र मोहन उम्र 35 वर्ष घाघरा नदी में डूबने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को दिन में 2ः00 बजे के लगभग किशन शौच करने गया था, नदी में डूबते देख उसका पिता सुनील अपने बेटे को बचाने के प्रयास में नदी में कूद गया लेकिन बाप-बेटे दोनों की डूबने से मौत हो गयी। किशन दो भाई मैं छोटा था। सूचना पर रौनापार पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घाघरा नदी में डूबने की सूचना पर स्थानीय लेखपाल पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। लेखपाल ने बताया कि आपदा राहत कोष से मृतक के परिजनों को राहत राशि दी जाएगी। इसकी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को आज ही सौंप दिया जाएगा।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment