डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक की गयी
आजमगढ़ 24 मई- उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन, केशव प्रसाद मौर्य का जनपद आजमगढ़ में भ्रमण/समीक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक की गयी। इस अवसर पर शासन के दिये गये निर्देश व करणीय कार्य के दृष्टिगत बैठक एवं भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम हेतु विभिन्न विकास खण्डों में ग्रामों को चिन्हित किया गया है। इस हेतु जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि भ्रमण हेतु चिन्हित किये गये ग्रामों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर लें। यदि कोई कमी हो तो उसे समय से पूर्ण कर लें। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि उप मुख्यमंत्री की बैठक के लिए महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़, संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर, हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ सहित स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय पर्यटन विकास, विद्युत विभाग, राजस्व संग्रह, बेसिक शिक्षा, जन सुनवाई शिकायतों का निस्तारण, तहसील दिवस व आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण से संबंधित अद्यतन पीपीटी तैयार करा लें। इसी के साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति बस्तियों (शहरी/ग्रामीण) का भ्रमण कराये जाने हेतु चिन्हित कर लें। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवां व खाद, बीज, किटनाशक दवाओं, यंत्रां से संबंधित अद्यतन पीपीटी तैयार कर जिला विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि अमृत सरोवर, गौशाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी आदि योजनाओं को चिन्हित कर अद्यतन पीपीटी तैयार कर लें। इसी के साथ ही जनपद में निर्माण कार्यां की भी अद्यतन पीपीटी तैयार कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, आईएएस प्रशिक्षु प्रखर सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment