जिला निर्वाचन अधिकारी ने एफआरआर दर्ज कर विभागीय कार्रवाई के दिए निर्देश
आजमगढ़: जिले की तीन नगर पालिका परिषद और 13 नगर निकायों में 11 मई को सुबह सात से छह बजे से 532 बूथों पर मतदान होगा। बुधवार को सभी तहसील मुख्यालयों से मतदान सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। इस दौरान रवानगी स्थल पर 63 मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्हाेंने अनुपस्थित मतदानकार्मियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही विभाध्यक्षों को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment