.

.
.

आजमगढ़: मतदाताओं में बंट रही थी शराब, पुलिस ने तीन को दबोचा



बंटी बबली देसी शराब, बीयर के साथ बाइक व लग्जरी कार बरामद

आजमगढ़: जहानागंज पुलिस ने मंगलवार की रात दो स्थानों से नगर निकाय चुनाव में चैयरमैन के पक्ष में मत देने के लिए शराब बांट रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 112 पैकेट बंटी बबली ब्रांड शराब, 28 केन बीयर, बाइक व चार पहिया वाहन बरामद हुआ।
एसआइ सतीश कुमार यादव को सूचना मिली कि चेयरमैन पद के प्रत्याशी अपने समर्थक के साथ धरवारा मोड़ निकट शराब बांट रहे हैं। पुलिस ने कार से विपिन निवासी बरहतिर जगदीशपुर को पकड़ लिया। एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। लग्जरी कार से 80 पैकेट देशी शराब बरामद हुआ। इसी क्रम मेें एसआइ ओमप्रकाश यादव ने सैयद मोड़ से बाइक से शराब बांटते हुए अभिनेश निवासी बरहतिर जगदीशपुर व किशन कुमार निवासी समेंदा, थाना सिधारी को गिरफ्तार कर लिया। एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। इनके पास से 32 पैकेट बंटी बबली, 28 केन बीयर व बाइक बरामद हुई। एसओ संजय सिंह ने बताया कि शराब मतदाताओं के बीच बांटी जा रही थी। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment