पत्नी वा 03 मासूम बच्चों के साथ लखनऊ से चला था, वहां भी तबियत कुछ खराब हुई थी
आजमगढ़: जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जनरथ बस से वाया आजमगढ़ होते हुए मऊ परिवार के साथ जा रहे युवक की हालत गंभीर हो गई। जब तक एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस उसको लेकर जिला अस्पताल आती डॉक्टर ने बाहर एंबुलेंस पर ही चेक कर मौत की पुष्टि कर दी। बलिया जनपद के बांसडीह तहसील क्षेत्र के नानागया निवासी अंबात 35 वर्ष अपने पत्नी व एक दुधमुंहा समेत 3 छोटे बच्चों के साथ अन्य प्रदेश से लखनऊ आया। यहां पर तबीयत खराब होने पर इलाज भी कराया। थोड़ी राहत मिलने पर वह रोडवेज जनरथ बस से मऊ आ रहा था लेकिन 217 किमी पत्थर के समीप हालत बिगड़ गई। जब तक सेहदा टोल प्लाजा के पास एंबुलेंस की व्यवस्था हो पाती और इलाज के लिए आ पाते माना जा रहा है कि वह निढाल पड़ चुका था। जिला अस्पताल पर पहुंचने पर बच्चों व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था। तुरंत ही बाहर खड़े एक प्राइवेट एंबुलेंस वैन से लाश के साथ पूरा परिवार मऊ रवाना हो गया जहां पर युवक की ससुराल बताई जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment