.

.
.

आजमगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री शाह व सीएम योगी 07 अप्रैल को जिले में आयेंगे


हरिहपुर में संगीत महाविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सक्रिय, कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

आजमगढ़: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात अप्रैल को आजमगढ़ आएंगे। संभावित कार्यक्रम के संबंध में सदर सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री हरिहरपुर गांव में संगीत महाविद्यालय की अाधारशिला रखेंगे। उसके बाद शहर के आइटीआइ मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि के लिए प्रोटोकाल आने का इंतजार है, लेकिन रविवार को प्रशासनिक अमले ने हरिहरपुर गांव और प्रस्तावित जनसभा स्थल पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का खाका जरूर खींचा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ लोकसभा उपचुनाव में सदर सीट पर जीत होने के बाद चार मार्च 2022 को पद्मविभूषण और बनारस घराने के पंडित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गांव हरिहरपुर गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि इस गांव का अतीत गौरवशाली रहा है। पंडित छन्नूलाल मिश्र सहित कई कलाकारों का नाम लिए और कहा कि हरिहरपुर गांव ने संगीत के क्षेत्र में नई देश को ऊंचाइयां दीं। इस गांव का संगीत सरकारी कार्यक्रमों से जुड़ेगा, हम कला को पुनर्जीवित करेंगे। उन्होंने आइटीआइ मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रयागराज भारत खंडे संगीत महाविद्यालय से संबद्ध संगीत महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा थी। साथ ही गांव के शीतला माता मंदिर और शिव मंदिर के सुंदरीकरण और गांव के रास्ते को डबल लेन करके शहर के मुख्य मार्ग से जोड़ने की बात कहीं थी। सीएम की घोषणा के बाद हरिहपुर गांव के इन सभी प्रस्तावित परियोजनाओं को शासन से मंजूरी भी मिल गई है। रविवार को डीएम विशाल भारद्वाज व एसपी अनुराग आर्य ने हरिहरपुर गांव और प्रस्तावित जनसभा स्थल राजकीय आइटीआइ हर्रा की चुंगी और एसकेपी इंटर कालेज पांडेय बाजार का निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियोें को आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम एफआर आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर ज्ञानचंद्र गुप्ता, एसपी सिटी शैलेंद्र लाल व एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, सीओ सिटी, सीओ सदर, सीओ लालगंज, सीओ सगड़ी के अलावा शहर कोतवाली और कंधरापुर थाने की पुलिस मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment