.

.
.

आजमगढ़: बोहरा समाज ने एक-दूसरे से गले मिल दी ईद की बधाई


30 रोजा पूरा होने पर ईद मनाई, मुबारकपुर में बोहरा समाज के कुल 84 परिवार हैं

आजमगढ़ : बोहरा समाज के लोगों ने शुक्रवार को 30 रोजा पूरा होने पर ईद की खुशियां मनाई और नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई दी। उसके बाद घरों में लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और हर आने वाले की मेजबानी की।
बोहरा समाज के लोगों ने एक दिन पहले से रोजा रखकर 30 रोजा पूरा होने पर शुक्रवार को मुबारकपुर के मोहल्ला पुरारानी स्थिति मोहम्मदी मस्जिद में सुबह साढ़े पांच बजे ईद की नमाज अदा की। बोहरा समाज के लोग मिश्री कैलेंडर के अनुसार रोजा रखते हैं और ईद मनाते हैं। शुक्रवार को 30 रोजा पूरा होने पर ईद की नमाज जनाब शेख हैदर साहब ने पढ़ाई। इस दौरान सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों ने ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की। मुबारकपुर में बोहरा समाज के कुल 84 परिवार के पांच सौ लोगों की आबादी रहती है। बोहरा समाज के लोगों का मानना यह है कि चांद हर रोज निकलता है इसलिए बोहरा समाज के लोग अपने धर्म गुरु के कहने के अनुसार ईद मनाते हैं। ईद की नमाज अदा करने वालों में मुख्य रूप से एम अली असगर, नसीम अख्तर, एम अहमद अली, मुस्तफा, एम बदरुल जमाली आदि शामिल थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment