.

.

.

.
.

आजमगढ़: किशाेरी का अपहरण कर हत्या का आरोपित गिरफ्तार


तीन वर्ष पहले हुई घटना में एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट को मिली कामयाबी, मृतका के शव के अवशेष व कपड़े के टुकड़े बरामद

आजमगढ़: एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट (एएचटीयू) ने शुक्रवार को किशोरी का अपहरण कर हत्या करने के आरोपित अमित सरोज निवासी मिर्जा जगदीशपुर को घर से गिरफ्तार कर लिया। तीन वर्ष पहले हुई घटना में पुलिस को कामयाबी मिली है। आरोपित के निशानदेही पर मृतका के शरीर के अवशेष व कपड़े के टुकड़े गांव के बाहर झांड़ियों से बरामद किए गए।
बरदह थाना के एक गांव निवासी ने 16 जून 2020 को नामजद समेत कुछ अज्ञात पर नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था।इसकी जांच तत्कालीन एसआई संजय कुमार सिंह कर रहे थे।उन्होंने आरोपित को तीन माह बाद गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। साक्ष्य के अभाव में आरोपित जमानत पर छूट गया। अपहृता बरामद नहीं होने पर एसपी अनुराग आर्य ने 10 नवंबर 22 को विवेचना प्रभारी एएचटीयू को सौंपी दी। निरीक्षक अभय राज मिश्र ने प्रकाश में आए आरोपित अमित को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर झाड़ियों में अपहृता के शव की नौ अवशेष व कपड़े के टुकड़े बरामद कर लिए। कपड़ों को पीड़ित के स्वजन ने पहचान भी किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवेचना में दो महिलाओं का नाम भी प्रकाश में आया है। इन दोनों ने आरेापित की मदद की थी। गिरफ्तार आराेपित ने बताया कि 13 जून 2020 की रात में मैंने अपहृता को गांव के बाहर अपने डेरे पर मिलने के लिए बुलाया था। ट्यूबवेल की हौज के बगल में उससे विवाद होने पर गला दबाकर हत्या कर दी।इसके बाद उसके शव को एक बोरी में भरकर गांव के बाहर कब्रिस्तान के पास सोनारी पोखरी के बगल में झाड़ियों में छुपा दिया। कुछ दिन बाद हड्डियों को इधर उधर फेंक दिया था। एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि कल बरामद अवशेषों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment