.

.
.

आजमगढ़: सुरक्षा होगी ऐसी की परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर


एसपी ने सुरक्षा प्रबंध का दिया ब्यौरा,अधिकारियों के साथ एक हजार पुलिस कर्मी अलर्ट पर

आजमगढ़ : जिले में दौरे पर आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रहेगी। सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गई है कि परिंदा भी कहीं पर नहीं मार सकेगा। फिलहाल नौ राजपत्रित अधिकारियों के साथ ही जनपद में तैनात एक हजार पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में कर दिया गया है। सपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी क्यूआरटी टीम व पीएससी के जवानों के हवाले रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए और फोर्स की आवश्यकता है। जिसके लिए डिमांड भेज दी गई है। मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की भी सारी रणनीति तय कर ली गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment