एनडीपीएस का आरोपी पेशी के बाद न्यायालय के लॉकअप में लौटते समय भागा
आजमगढ़: न्यायालय में पेशी पर बुधवार को आया बंदी लौटते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे। कचहरी परिसर में जगह-जगह सुरक्षा में लगी पुलिस तलाश करने लगी। पता चला कि सामने डाक बंगले की चहारदीवारी को फांदकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने वहां से भागने के पहले ही दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने राहत ही सांस ली। रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव निवासी सचिन पिछले महीने से गांजा रखने के आरोप में जिला कारागार में निरुद्ध है। बुधवार को कोर्ट नंबर छह में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट से पेशी के बाद पुलिस न्यायालय परिसर के लाकप के लिए लेकर जा रही थी कि उसी दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बंदी के फरार होते ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की सांसें अटकने लगीं। हर कोई एक-दूसरे से बंदी के फरार और उसके सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के बारे चर्चाएं करने लगा। कचहरी परिसर थोड़ी ही देर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिसकर्मी उसकी तलाश सरगर्मी से करने लगे। इतने में किसी से सूचना मिली कि फरार बंदी डाक बंगले के पास देखा गया, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंच तलाश शुरू कर दी कि तभी बंदी भागने की फिराक में डाक बंगले की चहारदीवारी को फांदने लगा, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। वहीं लोगों में यह भी चर्चा रही कि पुलिस की लापरवाही से पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment