सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल के पास हुआ हादसा
जिला अस्पताल में में इंटर्नशिप कर रहे थे डा० योगेंद्र कुमार
आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली पुल के समीप एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय चिकित्सक की मौत हो गई। घटना आज सुबह 8:30 बजे के करीब की है। चिकित्सक डॉ योगेंद्र कुमार अपनी बाइक से सिधारी थाने के शाहगढ़ से जिला अस्पताल के लिए अकेले ही निकले थे। बैठौली पुल के पास पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल के समीप ही खेतों में गेहूं काट रहे ग्रामीणों ने हादसे को देखा तो तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची परिजनों को भी सूचना मिल गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई। डॉ योगेंद्र जिला अस्पताल में डॉ अनिलेश कुमार के अंडर में इंटर्नशिप कर रहे थे। वह सिधारी थाने के समेदा के रहने वाले थे। शाहगढ़ में रहते थे। चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके तीन पुत्रियां व एक मासूम लड़का है।
Blogger Comment
Facebook Comment