.

.

.

.
.

आजमगढ़: मजदूरों की मौत के मामले में ईंट भट्टा मालिक पर मुकदमा दर्ज


पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव में ईंट-भट्ठे पर दीवार गिरने से हुई थी दो मजदूरों की मौत

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू किया
आजमगढ़: पवई थाना क्षेत्र के टैनी गांव में स्थित ईंट-भट्ठे पर दीवार गिरने से मंगलवार को दो मजदूरों की हुई मौत हो गई थी। पुलिस ईंट- भट्ठा मालिक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। मंगलवार की सुबह ईंट की निकासी हो रही थी। इस दौरान दीवार गिर गई थी । मलबे में दबकर अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा माहुल गांव निवासी रामानुज उर्फ नगीना (45) व झारखंड प्रांत के गुमला जनपद के घाघरा थाना क्षेत्र के अरांगी गांव निवासी फूलमनी (35) पत्नी सुरेंद्र की मौत हो गई थी। इसके साथ ही सीमा (32) पत्नी संदीप, नगीना (35) व राकेश (48) घायल हो गए थे। सुरेंद्र की तहरीर पर पवई थाना की पुलिस ईंट-भट्ठा मालिक शकील अहदम निवासी रोजा टोला माहुल थाना अहरौला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment