पिता पर बनी डॉक्यूमेंट्री कैफ़ी नामा देख हुई गदगद, पांच फिल्मों का प्रदर्शन हुआ
आजमगढ़: जिला मुख्यालय स्थित शारदा टॉकीज में 18 मार्च से चल रहे आजमगढ़ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे देश के मशहूर शायर और गीतकार जिले की मिट्टी में जन्मे कैफ़ी आज़मी के जीवन पर बनी फिल्म ' कैफ़ी नामा' और ' 72 हूरों' सहित पांच फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। कैफ़ी नामा फिल्म देखने के लिए कैफ़ी आज़मी की पुत्री व प्रसिद्ध सिने तारिका शबाना आजमी भी पहुंची। डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शबाना आजमी ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि कैफी आज़मी साहब के जीवन पर बहुत ही अच्छी डॉक्यूमेंट्री बनी है। कहा कि फिल्म फेस्टिवल मेरे लिए बहुत खास है मेरे वालिद कैफ़ी आज़मी साहब होते तो सबसे पहले यहां आते। नवोदित कलाकारों को सलाह दी कि थिएटर की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है जैसे तराशा हुआ हीरा अपनी पूरी काबिलियत के साथ चमकता है वैसे ही कलाकारों के लिए थिएटर में काम करना जरूरी है। फिल्म फेस्टिवल की सराहना करते हुए उन्होंने आयोजक अभिषेक पंडित और ममता पंडित की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन को जनता सराहे। कहा कि जब तक लोग अलग-अलग प्रकार की फिल्में नहीं देखेंगे उनका विजन नहीं बढ़ेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment