.

.

.

.
.

आजमगढ़ : रणविजय यादव व मनीष राम सहित 03 का गैंग हुआ सूचीबद्ध


एसपी के निर्देश पर गैंग लीडरों के कुल 16 साथी किए गए सूचीबद्ध

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संगठित गिरोह बनाकर हत्या जैसे गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग लीडर रणविजय यादव व गिरोह के आठ सदस्यों को आपराधिक गैंग में सूचीबद्ध किया है। पुलिस रिकार्ड में रणविजय गैंग को डी-128 कोड नंबर आवंटित किया गया है। इस गिरोह के सदस्यों में इंदल यादव पुत्र हरिश्चंद्र,चंदेलाल यादव पुत्र मुन्नीलाल, प्रकाश यादव पुत्र बेकारू, शशिकांत यादव पुत्र श्रीराम, लालबहादुर यादव पुत्र फेरई, रामलवट यादव पुत्र धनई, अमित यादव पुत्र रणविजय तथा रवीन्द्र यादव पुत्र बेकारू सभी बरदह थाना क्षेत्र के सोनहरा गांव के निवासी बताए गए हैं।
इसी क्रम में अभियुक्त प्रदीप उर्फ दिनेश उर्फ दीपू व इसके 05 सदस्यों को शराब तस्कर गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 127” होगा। इस गिरोह के सदस्य कपिलदेव यादव पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी कुड़ेभार खनियरा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष, पवन राय पुत्र स्व0 जयप्रकाश राय निवासी उबारपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष, संतोष उर्फ शोले पुत्र शिवपूजन निवासी खनियरा थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष, अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र निवासी अछीछी थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 21 वर्ष, मुख्तार उर्फ मुन्ना राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाडा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष हैं।
इसी क्रम में अभियुक्त मनीष राम व इसके 3 सदस्यों को आपराधिक गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसका कोड नं0- “डी- 125” होगा। जिसके सदस्य रामनिवास रैदास पुत्र स्व0 रामहित निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र 56 वर्ष, सूबेदार पुत्र स्व0 नखडू निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र 52 वर्ष, देवेन्द्र पुत्र सुबेदार राम निवासी जगरनाथ सराय थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment