.

.
.

आजमगढ़: सेवानिवृत शिक्षक के घर चोरों ने बोला धावा, लाखों के गहने उड़ाए


अतरौलिया की घटना, एक अन्य जगह भनक लगने पर बंदूक से फायर किया तो भाग लिए

आजमगढ़: जिले के अतरौलिया क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। अभी 2 दिन पहले ही नंदना गांव निवासी प्रधानमंत्री सुरक्षा में तैनात जवान के घर से लाखों की चोरी के मामले का पुलिस सुराग ही लगा रही थी कि चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे दी। थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव निवासी रिटायर्ड मास्टर जियालाल गौतम के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर लाखों रुपए के गहने व नगदी उठा ले गए और परिजनों को भनक तक नहीं लगी। बता दें कि जियालाल गौतम केंद्रीय विद्यालय सतना से कुछ दिन पूर्व रिटायर हुए हैं। चार पुत्रों में 2 पुत्र विद्यालय में अध्यापक हैं । सबसे छोटे लड़के सत्य प्रकाश ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद सभी लोग सो गए। चोर छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किए थे, जिसमें घर के 3 दरवाजे खुले हुए थे। चोरों ने घर के अंदर दो अलमारी का ताला तोड़कर लगभग ₹10 लाख रुपए के गहने तथा 50 हज़ार नगदी उठा ले गए। पीड़ित सत्य प्रकाश ने बताया कि पिता जी जब उठे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, तत्पश्चात उन्होंने दूसरे तल पर सो रहे लोगों को आवाज लगाकर दरवाजा खुलवाया।, बता दें कि क्षेत्र में अज्ञात चोर पूरे फिल्मी अंदाज में योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर सबसे पहले थाना क्षेत्र के भोराजपुर खुर्द गांव के हरिराम तिवारी के घर पर धावा बोला, लेकिन वहां लोगों के जगने के कारण तथा कुछ लोगों द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायर करने के बाद चोर वहां से फरार हो गए और थाना क्षेत्र के हाथीपुर गांव में रिटायर्ड मास्टर के घर को अपना निशाना बनाया, जहां अज्ञात चोरों द्वारा बड़े-बड़े पत्थर लेकर घर में चोरी करने घुसे थे जो चोरी करने के उपरांत अज्ञात चोरों ने पत्थर को घर में ही छोड़कर चले गए। सूचना पर अतरौलिया थाने के उपनिरीक्षक रविंद्र प्रताप यादव समेत अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी हासिल की। हालांकि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से अब लोगों के अंदर भ है वहीं पुलिस प्रशासन पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment