.

.

.

.
.

आजमगढ़: अनियंत्रित आटो पलटा, 01 की मौत, चाचा-चाची समेत 07 घायल


दामाद के निधन की सूचना पर स्वजन उनके घर जा रहे थे

बरदह क्षेत्र में टूटी सड़कें और सड़क पर गिट्टी बनी घटना का कारण

आजमगढ़ : तेज रफ्तार टेंपो ऊबड़-खाबड़ सड़क पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सरायमोहन के पास हुए हादसे में घायल सभी लोग दामाद के निधन की सूचना पर उनके घर जा रहे थे। बरदह पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजने के बाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।
देवगांव थाना अंतर्गत बसेरवा गांव निवासी हीरालाल के दामाद अनूप गोड़ निवासी ग्राम नरवं (बरदह) का गुरुवार की रात निधन हो गया। भनक लगी तो हीरालाल अपनी पत्नी उर्मिला, भतीजा रामू गोड, भाई मिठाई, भाभी झूना, बहू मीरा, प्रीती के साथ गांव के ही रामजीत (आटो चालक) के साथ आटो से दामाद के घर पहुंचने को निकल लिए। आटो रामजीत चला रहा थे। सरामोहन मोड़ से गुजरने के दौरान जगह-जगह टूटी सड़क और बड़ी-बड़ी गिट्टी के कारण आटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां रामू गोड़ को मृत घोषित कर दिया गया। शेष को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मृतक गोसाइगंज स्थित जीरिकपुर मोड़ पर पंक्चर बनाता था। पीड़ित पत्नी पार्वती और दो पुत्र और चार पुत्रियाें का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment